वैज्ञानिक तरीके से समस्याओं का समाधान । 

-----------------------------------------------
वैज्ञानिक मनोव्रत्ति के प्रसार में एक महत्त्वपूर्ण तत्व है यह सुनिश्चित

 करना कि देश में किया जानें वाला अधिकांश वैज्ञानिक कार्य अन्यत्र 

किए जाने वाले कार्यों की नकल न हो। इसके बजाय, उसे वास्तवि में 

अपनें देश और अपनें निकट परिवेश में पेश आनें वाली समस्याओं से

 प्रेरित होना चाहिए और इन समस्याओं का हल वैज्ञानिक तरीकों से 

निकालने के प्रयाश करने चाहिए, भले ही यह कार्य विज्ञान के अग्रणी

 कार्यों में शुमार ना हो या महान अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व का ना समझा जाये।

 एक सतत प्रक्रिया होनी चाहिए जिसके तहत वैज्ञानिक समुदाय और 

समाज उन समस्याओं को वैज्ञानिक द्रष्टिकोण के जरिये हल करने की 

कोशिश करे जिनका वे सामना करते हैं। यही वह सर्वश्रेष्ठ तरीका है 

जिससे वैज्ञानिक मनोव्रत्ति का प्रसार किया जा सकता है