इंसान विज्ञान को जन्म देता है

इंसान विज्ञान को जन्म देता है और विज्ञान इंसान को आधुनिक बनाता है। तकनीकि और विज्ञान समाज के विकास का आधार होता है । जब तकनीकि बढ़ती है तो उसी के साथ ज्ञान भी बढ़ता है । अतः हमें तकनीकि के बारे में सोचना चाहिए तभी हम अपने दिमाग को विकसित कर उन्नत बना  पाएंगे।