हमें अपनें वैज्ञानिक नजरिये को बढ़ाना चाहिए

हमें अपनें वैज्ञानिक नजरिये को बढ़ाना चाहिए यह हमें तर्कसंगत बनाता है और हम सबाल उठाना सीख जाते हैं। जब हम सबाल उठाना सीख जाते हैं इसका मतलब हम बैचारिक तौर पर मजबूत होने लगते हैं अतः सही और गलत में फर्क करना हमें आ जाता है। वैज्ञानिक नजरिये को विकसित करके किसी भी बिषय को सैद्धान्तिक तौर से समझ सकते हैं।